दुमका: भारत में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित कर दिया है. मतलब दो साल के लिए सभी सांसदों की निधि का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगाया जाएगा. केंद्र के इस निर्णय को दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने स्वागत किया है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने एमपी फंड पर सरकार के निर्णय का किया स्वागत
दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने सांसद फंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है, क्योंकि आज देश में आपदा की स्थिति है. ऐसे में यह एक बड़ी राशि काफी महत्वपूर्ण साबित होगी.
दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है, क्योंकि आज देश में आपदा की स्थिति है. ऐसे में यह एक बड़ी राशि काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. वैसे भी हमें जो सांसद निधि मिलता है उसका इस्तेमाल अपने क्षेत्र के विकास में हम करते हैं. क्षेत्र की जनता के समस्याओं के समाधान में करते हैं. हमारे क्षेत्र की जनता सुरक्षित रहे यह हमारा पहला उद्देश्य है. जनता का पैसा है जनता के काम में आ रहा है. सरकार ने बहुत सही निर्णय लिया है.