दुमकाःउप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी बुधवार को औचन निरीक्षण करने राजकीय मूक बधिर आवासीय विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान क्लास रूम, छात्रावास और मेस का जायजा लिया. इस दौरान कई कमियां दिखी, जिससे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
दुमका में मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश
दुमका में मूक बधिर स्कूल का उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान स्कूल और छात्रावास परिसर का जायजा लिया और कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंःकॉलेज में कुव्यवस्था: फर्श पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्र, कमरे में लाइट और पंखे की भी नहीं थी व्यवस्था
उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिक्षकों की कमी के साथ आधारभूत सुविधाओं की कमी है. इस कमियों को शीघ्र पूरा किया जाएगा. स्कूल के बच्चों से बात की, जिससे कई समस्याओं से अवगत हुए है. इस समस्याओं को निर्धारित समय सीमा में समाधान किया जाएगा.
इस स्कूल के बच्चे दिव्यांग हैं, जो बोल और सुन नहीं सकते हैं. इन बच्चों के लिए स्कूल और छात्रावास में सुविधाओं का घोर अभाव है. स्थिति यह है कि एक से आठवीं कक्षा के लिए सिर्फ दो शिक्षक हैं. इसके साथ ही छात्रावास में बेहतर खानपान की व्यवस्था नहीं है. इससे स्कूल के छात्र काफी परेशान रहते हैं. हालांकि, उप विकास आयुक्त के निरीक्षण के बाद व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद जगी है.