दुमका: जेपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छठी जेपीएससी परीक्षा की अब तक के सभी प्रोसेस को रद्द करने की मांग की गई है. छात्रों के एक समूह ने उलगुलान पदयात्रा आयोजित की है. यह पदयात्रा 9 जून को खूंटी के उलीहातू से शुरू हुई जो 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग का विद्युत शवदाह गृह बना शोभा की वस्तु, कोरोना काल में होता काफी मददगार
क्या कहना है छात्रों का
छात्रों ने जेपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से यह मांग किया कि जेपीएससी परीक्षा के अब तक के सभी प्रोसेस को रद्द करें.