दुमका: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीट पर पार्टी की जीत होगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों जगह की जनता का मिजाज हेमंत सरकार के खिलाफ है. इस सरकार ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यवसायियों के साथ वादाखिलाफी की है. चुनाव में जो वादे किए गए, उसे धरातल पर नहीं उतारा. रघुवर सरकार के समय में जो जनहित की योजनाएं चलाई जा रहीं थीं, उन्हें बंद कर दिया गया.
दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जीत का भरा दंभ, कहा- हेमंत सरकार के खिलाफ दुमका और बेरमो की जनता - बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उपचुनाव जीत का दंभ भरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाह और निरंकुश है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी अधिकारी सरकार के पक्ष में काम करने का प्रयास करेंगे. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.
दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जीत का भरा दंभ
हेमंत सरकार तानाशाह और निरंकुश
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाह और निरंकुश है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी अधिकारी सरकार के पक्ष में काम करने का प्रयास करेंगे. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे. उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से अस्थायी है. अगर स्थायी सरकार कोई देख सकता है तो वह भाजपा ही है.