दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा में बंद पड़े एक पत्थर खदान से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बंद पत्थर खदान से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस - दुमका में बंद खदान से अज्ञात शव बरामद
दुमका में बंद पत्थर खदान से शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में डूबने से बच्चों की मौतः जिंदगी की आस में शव गोद में लेकर दौड़े परिजन, मातम में बदली खुशी
जिला में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के निझोर गांव में काफी दिनों से बंद पड़े एक पत्थर खदान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों को पहचान के लिए बुलाया. लेकिन लोगों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पूर्व हुई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शव की शिनाख्त करे. साथ ही उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया यह ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो नशे की हालत में इधर आया हो और अनियंत्रित होकर 60 से 70 फीट अंदर बंद पत्थर खदान में चला गया हो. लेकिन अगर वह इस एरिया का होता तो लोग उसे पहचानते. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी और जगह इसकी हत्या कर दी गई हो और पहचान छुपाने के उद्देश्य से यहां लाकर फेंक दिया गया हो. बहरहाल पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और शव को आगे की कार्रवाई के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. जिससे शव का पोस्टमार्टम कर हत्या या आत्महत्या की वजह साफ हो सके.