दुमकाः तेलंगाना से झारखंड के जो मजदूर वापस आए उनमें से पांच दुमका के थे जो आज वापस आये. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां उनके स्वास्थ्य की जांच होनी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें घर भेजकर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. अगर संदिग्ध पाए गए तो फिर आइसोलेट कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत ने कहा- फुर्सत में हैं बीजेपी नेता, मुझे पत्र देने के बजाए पीएम को लिखते तो जल्द लौटते मजदूर
उपायुक्त दुमका ने दी जानकारी
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि 7110 मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने झारखंड सहायता ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके साथ ही साथ लगभग पांच हज़ार से अधिक ऐसे भी मजदूर हैं जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं लेकिन किसी कारणवश रजिस्टर्ड नहीं हैं. यह कुल आंकड़ा 12 हजार से अधिक का है और इन सभी मजदूरों को वापस लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. चार-पांच दिन के अंदर संभावना है कि सभी मजदूर दुमका वापस आ जाएंगे.