दुमका: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत यह खबर सामने लाई थी कि दुमका शहर के रिहायशी इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय केवटपाड़ा का पुराना भवन बहुत जर्जर हो चुका है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है. इससे बड़े हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है. भवन के गिरने के खतरे से लोग डरे-सहमे हैं. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसे सुरक्षित तरीके से हटा लिया जाए. ईटीवी भारत पर यह खबर आने के बाद इस खबर पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है.
ये भी पढ़ें-जिम बंद होने से इनकम हुआ बंद, संचालकों ने की सरकार से जिम खोलने की मांग
जल्द हटाया जाएगा
उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि इसे हटाने में सुरक्षित तरीका अपनाया जाए. डीसी ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस खंडहर बन चुके विद्यालय भवन को हटा लें.