झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नए साल के स्वागत में भक्त पहुंचे बासुकीनाथ के द्वार, भोलेनाथ से की सुख-समृद्धि की कामना - crowd of devotees in Basukinath

दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. भक्त इस धाम में हर साल के अंत में शिव की आराधना करने पहुंचते हैं और आने वाला साल उनके लिए सुखद और शांतिमय हो इसकी कामना करते हैं.

Crowd of devotees in Basukinath Dham of Dumka
बासुकीनाथ धाम

By

Published : Dec 28, 2019, 6:58 PM IST

दुमकाः नये साल ने अपने आने की आहट दे दी है. ऐसे में प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ में भक्तों की भीड़ लगने लगी है. साल के अंत में यहां हर साल झारखंड, बिहार से ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं और भगवान शिव से आने वाले साल के बेहतरी की कामना करते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जामताड़ाः प्रकृति की गोद में बसा है पर्वत विहार, नए साल में पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

क्या कहतें हैं शिव भक्त

बासुकीनाथ पहुंचे शिवभक्तों का कहना है कि उनका यह 2019 का साल अच्छा बीता है और वो भगवान से प्रार्थना करने आए हैं कि 2020 भी खुशियों से भरा हो. वहीं, मध्यप्रदेश से आए एक भक्त ने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी खुशी हुई है. वह साल की शुरुआत में भगवान शिव से सुख और शांति की कामना करने आए हैं.

क्या कहते हैं बासुकीनाथ धाम के पुरोहित

बासुकीनाथ मंदिर के पुरोहित भी मानते हैं कि भक्त अपने साल की शुरुआत में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं. उनका कहना है कि एक दो दिन में भीड़ और बढ़ेगी. मंदिर के पुरोहित कहते हैं भोलेनाथ औघड़दानी हैं और निश्चित रूप से वो अपने भक्तों की झोली खुशियों से भरेंगे. उन्होंने कहा कि भक्तों को अपने इष्ट बाबा बासुकीनाथ के प्रति असीम श्रद्धा है. उनकी भी कामना है कि सभी के लिए नया साल 2020 खुशियों से भरा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details