दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के टेंगधोवा पंचायत में बुधवार की सुबह एक प्रेमी युग्ल ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कपल लिव-इन-रिलेशन में रहते थे. वहीं लोगों का कहना है कि दोनों पहले से शादीशुदा थे और दोनों अपने पति और पत्नी को छोड़कर परिवार से अलग रह रहे थे. जबकि महिला का एक बेटा और पुरुष के दो बेटे हैं.