झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रिंसिपल बच्चों को घर पहुंचा रहे मिड डे मील, डीसी ने कहा- ये हैं असली हीरो - झारखंड लॉकडाउन

दुमका के रामगढ़ मजडीहा उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार शाह अपने स्कूल के बच्चों के मिड डे मील के चावल और पैसे घर-घर पहुंचा रहे हैं. दुमका के डीसी ने इस संबंध में एक फोटो भी ट्वीट किया है और उनकी काम की तारीफ की है.

Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, No Entry in Village of dumka , झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
प्रिंसिपल की सराहनीय पहल

By

Published : Apr 5, 2020, 1:51 PM IST

दुमका: झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी कोरोना वॉरियर्स लगातार एक्टिव हैं. ऐसे में प्रशासन के आदेश को बखूबी निभा रहे हैं.

डीसी का ट्वीट

प्रिंसिपल घरों में पहुंचा रहे बच्चों का एमडीएम

इसी कड़ी में रामगढ़ मजडीहा उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार शाह अपने स्कूल के बच्चों के मिड डे मील के चावल और पैसे घर-घर पहुंचा रहे हैं. दुमका के डीसी ने इस संबंध में एक फोटो भी ट्वीट किया है. फोटो में एक व्यक्ति ठेला पर कुछ सामान लेकर खड़ा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में मिला तीसरा कोरोना का मरीज, राज्य में अब 3 पॉजिटिव केस

'हीरो हैं ये'

डीसी ने लिखा है कि ये कोई वेंडर या ठेलावाला नहीं है, जो अपना सामान बेच रहा है. ये शिक्षक हैं जो अपने बच्चों की चिंता करते हैं. उन्होंने लिखा कि ये रामगढ़ मजडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के इंचार्ज प्रिंसिपल हेमंत कुमार शाह हैं. हेमंत शाह ने स्कूल के बच्चों के लिए एमडीएम का पैकेट उनके घर तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details