झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, बाबूलाल पर बोला हमला - कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इन दिनों दुमका में डटे हुए हैं. वे लोगों से जेएमएम प्रत्याशी संत सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला.

इरफान अंसारी
इरफान अंसारी

By

Published : Oct 24, 2020, 8:40 PM IST

दुमका: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर गठबंधन दलों की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लगातार जमीन पर काम किया है. जबकि भाजपा को धरातल की जानकारी नहीं है.

देखें पूरी खबर

पिछले कई दिनों से इरफान अंसारी लगातार दुमका में कैंप कर जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. खास तौर पर अल्पसंख्यक इलाकों में वे लोगों से मिलकर भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें-SC-ST और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, लड़कियों की तस्करी में शामिल बीजेपी नेता: हेमंत सोरेन



कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी जो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. वह पद के लालच में भाजपा पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सीनियर नेता हैं, अगर उन्हें पद ही चाहिए था तो हमसे मुलाकात करते हेमंत मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली है हम उन्हें मंत्री पद से नवाजते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details