दुमकाः संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने पूरा दम लगा दिया है. इसके लिए सीएम रघुवर दास ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. देवघर में सीएम पार्टी संगठन, भाजपा विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में भाग लेने रघुवर दास हवाई जहाज से दुमका एयरपोर्ट पर उतरे उसके बाद सड़क मार्ग से देवघर रवाना हो गए.
संथाल की सीटों पर BJP की खास नजर, 8 दिनों में दूसरी बार CM ने किया दौरा
संथाल की सीटों पर इस बार बीजेपी की खास नजर है. वो इस बार संथाल की सभी सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. इसलिए सीएम रघुवर दास भी लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं.
पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झारखंड की 14 लोकसभा सीट में 12 पर विजय प्राप्त की थी. जो दो सीट वह हार गई थी, वह दोनों संथाल परगना प्रमंडल की ही दुमका और राजमहल सीट थी. सिर्फ गोड्डा सीट पर निशिकांत दूबे ने बाजी मारी थी. इसलिए इस बार बीजेपी इन दोनों सीट पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी ने पूरा दम लगा दिया है.
आठ दिनों दूसरी बार संथाल परगना पहुंचे सीएम
रघुवर दास आठ दिन पहले भी दो दिनों के लिए दुमका पहुंचे थे, यहां उन्होंने संथाल की सभी 18 विधानसभा के कोर कमिटी सदस्यों के साथ अलग अलग बैठक की थी. उनसे जमीनी हकीकत की जानकारी ली थी. जहां कमी है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया था.