दुमका: सूचना और जनसंपर्क विभाग संथाल परगना प्रमंडल की डिप्टी डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि परंपरा के अनुसार उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ध्वजारोहण को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं.
दुमका में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रशानिक तैयारी जारी
उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. संथाल परगना प्रमंडल की डिप्टी डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ध्वजारोहण को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं.
पुलिस लाइन मैदान में निकलेगी आकर्षक झांकियां
सूचना जनसंपर्क विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने बताया कि कई विभागों की आकर्षक झांकियां गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में निकाली जाएगी. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आकर्षक परेड का भी आयोजन होगा. उन्होंने यह गुजारिश की कि ध्वजारोहण के समय या फिर राष्ट्रीय गान के समय जो लोग फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए मैदान में इधर-उधर चहल कदमी करते हैं कृपया वे कुछ देर के लिए शांत खड़े रहे तो इससे आयोजन का सम्मान बढ़ेगा.