झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन तारापीठ के लिए हुए रवाना, मुंबई प्रकरण पर कहा- नहीं है कोई जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के तारापीठ के लिए रवाना हुए. तारापीठ पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने मुंबई प्रकरण पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी.

cm hemant soren went to tarapith in dumka
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 20, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पूजा-अर्चना के लिए पश्चिम बंगाल के तारापीठ के लिए रवाना हुए. इससे पहले झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने खिजुरिया गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. अपने 1 साल की उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं और हम बोलने पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखते हैं.

देखें पूरी खबर


क्या कहा मुंबई महिला प्रकरण पर
मुंबई महिला प्रकरण पर हेमंत सोरेन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की थी. बाबूलाल मरांडी का कहना था कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक महिला ने आवेदन देकर हेमंत सोरेन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. ऐसे में हेमंत सोरेन को खुद मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए और जब तक इसकी जांच पूरी नहीं होती तब तक अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़े-शुरू होगी 10वीं-12वीं की पढ़ाई, स्कूल प्रबंधन की तैयारी पूरी, असमंजस में अभिभावक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की कर रहे तैयारी
सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो विधानसभा के चुनाव होने हैं, उसकी तैयारियां झामुमो कर रहा है. हमारे पार्टी पदाधिकारी पश्चिम बंगाल गए हुए हैं. कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है, किसके साथ गठबंधन होगा इन सब बातों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details