दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन आवास पर घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण में बढ़ोतरी करेगी. एसटी का आरक्षण 10 से 12%, एससी का आरक्षण 26 से 28% और ओबीसी का आरक्षण 14 से 27% किया जाएगा.
SC-ST और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, लड़कियों की तस्करी में शामिल बीजेपी नेता: हेमंत सोरेन
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमल बोला. उन्होंने कहा कि अलग झारखंड के निर्माण में बीजेपी को कोई योगदान नहीं है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण में बढ़ोतरी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांजी पर भी जमकर हमला बोला.
भाजपा नेता करते हैं लड़कियों की तस्करी- सीएम
प्रेस वार्ता में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के अलग-अलग जगहों पर झारखंड की लड़कियों की तस्करी होती है और इस तस्करी में भाजपा के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हम एक कार्य योजना बना रहे हैं. जिसमें 8 से 10 हजार ऐसी लड़कियों को जो देश के अलग-अलग राज्यों में कल-कारखानों में काम कर रही हैं उन्हें झारखंड में नौकरी देंगे.
बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को आखिर क्या हो गया है. जिस भाजपा के खिलाफ उन्होंने लोगों से वोट मांगे आज उन्हीं के साथ हो गए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी से कुछ सवाल किए हैं जो इस प्रकार हैं.
- सीएनटी एसपीटी एक्ट पर आपकी क्या राय है ?
- मोमेंटम झारखंड में हुई लूट पर आपकी क्या राय है ?
- जेल में बंद आदिवासी , दलित , जो छोटे-छोटे मुकदमे में बंद हैं और जो अपना केस भी नहीं ले पा रहे हैं उस पर आपकी क्या राय है ?
- फर्जी तरीके से भाजपा सरकार के समय नौकरी दिलाने के नाम पर नक्सली घोषित करने के मुद्दे पर आपकी क्या राय है ?
- मेनहार्ट घोटाला , कंबल घोटाला , जमीन घोटाला पर आपकी क्या राय है ?
- 83 वर्ष के वृद्ध फादर स्टेन स्वामी पर आपकी क्या राय है ?
- बिना लोगों से पूछे आदिवासी इलाकों में कोयला खदान प्रारंभ करने के भारत सरकार के एकतरफा निर्णय पर आपकी क्या राय है ?
अलग झारखंड आंदोलन में भाजपा का नहीं कोई योगदान
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भाजपा नेताओं की तरफ से अलग झारखंड राज्य आंदोलन में हमारी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं. गुरुजी शिबू सोरेन की भूमिका पर सवाल उठाया जा रहा है. भाजपा को यह बताना चाहिए कि झारखंड को अलग करने में जो आंदोलन हुए इसमें उनकी क्या भूमिका है. क्या उनके एक भी आदमी ने लाठियां खाई या फिर जेल गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड का एक लाख करोड़ रखा है बाकी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का एक लाख करोड़ रूपया बाकी रखा है. इस पैसे को वसूल कर मैं अपने लोगों को रोजगार देना चाहता हूं, पेंशन का दायरा बढ़ाना चाहता हूं, अनुबंध कर्मियों का वेतन बढ़ना चाहता हूं. सीएम ने कहा कि दिल्ली दरबार में पहुंचने वाले झारखंड के नेता चाहे वह केंद्र में मंत्री हो या यहां के एमपी हो, उनसे मेरी गुजारिश है कि झारखंड का पैसा जो केंद्र रखे हुए हैं उस पर बयानबाजी करने के बजाय उसे वसूल करवाएं. आज भले ही आप दिल्ली की भाषा बोलें लेकिन चुनाव यहीं आकर लड़ना होगा और जनता के सवालों का जवाब देना होगा. सीएम ने कहा कि पिछले भाजपा के शासनकाल में डीवीसी का पैसा भुगतान नहीं किया गया पर उस समय डीवीसी चुप रहा. आज जब हम झारखंड का बकाया वसूलने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव दे रहे हैं तो वह आम झारखंडी को परेशान करने के लिए हमारे पैसे काट रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों पर झारखंड से 10 गुना ज्यादा बकाया बिजली कंपनियों पर है पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.