दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि कोल इंडिया ने हमारे राज्य के तीस-चालीस हजार करोड़ रुपए बाकी रखे हुए हैं. यह राशि कोलियरी के जमीन के मुआवजा की है. कोल इंडिया ने दूसरे राज्यों को इस मद की राशि दे दी है लेकिन झारखंड को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बकाया वसूली के दिए वह सख्त होंगे और अगर इसमें भी बात ना बनी तो कानून का दरवाजा खटखटाएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह बातें अपने दुमका दौरे के दौरान आज मसानजोर डैम के पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई विभाग के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही.
कोल इंडिया ने रखे हमारे राज्य के 30-40 हजार करोड़ रुपये, वसूली के लिए लेंगे कोर्ट की शरण - hemant soren on dumka byelection
मंगलवार को अपने दुमका दौरे के दूसरे दिन सीएम हेमंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड और दुमका सदर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि ल इंडिया ने दूसरे राज्यों को इस मद की राशि दे दी है लेकिन झारखंड को नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
उपचुनाव के लिए हम हैं तैयार
हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका उपचुनाव के तैयारियों की जहां तक बात है हम राजनीतिक जंग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और इसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिलता है.
सीएम ने कई गांव का किया दौरा
मंगलवार को अपने दुमका दौरे के दूसरे दिन सीएम हेमंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड और दुमका सदर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. उन्होंने लोगों से उनकी समस्या सुनी, कई जगह रास्ते में भी लोगों ने उनके काफिले को रुकवा कर भी अपनी परेशानी से अवगत कराया. सीएम रास्ते में गाड़ी से उतरते और उनकी समस्या और सुझाव की जानकारी प्राप्त कर तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह निर्देश देते कि आप इनका यह काम तत्काल करें. सीएम ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों को विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहते हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था देना है. उन्होंने सभी जगह कृषि और पशुपालन पर जोर दिया.