झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ. सीएम तीन दिन तक दुमका में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

CM Hemant Soren reached Dumka
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Sep 14, 2020, 5:44 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे हैं. हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. अपने तीन दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन सरकारी और पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

सीएम के स्वागत के लिए इस मौके पर संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल, जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डा से सीएम राजभवन की ओर रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें:डीएसपीएमयू और मारवाड़ी कॉलेज में यूजी-पीजी की परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति

15 सितंबर दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री जिले के मसलिया प्रखंड और सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. यहां उनकी पार्टी झामुमो ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इसके साथ ही 16 सितंबर दिन बुधवार को वे डीएमसीएच के तीन ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दुमका मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के लेब्रोटरी का निरीक्षण करेंगे. इसी दिन सीएम इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. 16 तारीख दिन बुधवार के दोपहर बाद वे रांची रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details