दुमका:बीते रविवार को जिले में भीड़ ने एक महिला की पिटाई कर दी, जबकि एक को पुलिस ने बचा लिया. बीते रविवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिला भीड़ से घिर गई. उसमें से एक महिला को तो पुलिस ने बचा लिया लेकिन एक अन्य महिला भीड़ की चपेट में आ गई.
पहला मामला हंसडीहा का
रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के हड़वा गांव की बसंती हांसदा अपने बुआ के घर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बैरवा जा रही थी. वह कमारचक में ऑटो से उतर कर पैदल बुआ की घर के लिए निकली थी, तभी चार युवकों ने उसे घेर लिया मारपीट करने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया लेकिन उसके चेहरे पर चोट आईं हैं. फिलहाल उसने थाने में कार्रवाई का आवेदन दिया.