झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेपाल में फंसे दुमका के मजदूरों को लाने के लिए बस रवाना, ईटीवी भारत की खबर का असर - राजेश्वरी बी

नेपाल में फंसे दुमका के मजदूरों को वापस लाने के लिए बस रवाना कर दी गई है. उस बस में अधिकारी और मेडिकल कर्मी भी मौजूद हैं. नेपाल में दुमका के मजदूरों के फंसे होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस पर संज्ञान लिया है.

नेपाल में फंसे दुमका के मजदूर
नेपाल में फंसे दुमका के मजदूर

By

Published : May 21, 2021, 5:07 PM IST

दुमकाः नेपाल के सिंघुपाल चौक में अंचल बागमती के गोरी गांव में फंसे हुए दुमका के लगभग तीन दर्जन प्रवासी मजदूरों को दुमका वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बस रवाना कर दिया है. इस बस में एक अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद हैं. प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से वापस ले जाने की व्यवस्था करने की अपील की थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया.

ये भी पढ़ें-नेपाल में फंसे दुमका के 36 मजदूर, घर वापसी के लिए झारखंड सरकार से लगाई गुहार

दुमका के मजदूर केबल बिछाने का काम करने के लिए नेपाल गए थे. अभी वहां लॉकडाउन लग गया है, जिससे उनका काम ठप है. संवेदक के नहीं रहने से मजदूरों को काफी कठिनाई हो रही है. ऐसे में मजदूरों ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि उनके कई साथी बीमार हो गए हैं.

नेपाल में फंसे दुमका के मजदूर

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: नेपाल में फंसे दुमका के मजदूरों को वापस लाने की कवायद शुरू


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लिया संज्ञान
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नेपाल के विराटनगर की सीमा से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बस भेजने का निर्देश दिया. मजदूरों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान रखते हुए दंडाधिकारी के रूप में राकेश कुमार कनीय अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल और अनुप कुमार वर्मा कनीय अभियंता सिंचाई प्रमंडल को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details