झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में मिला युवती का जला हुआ शव, पुलिस 20 दिन बाद भी पहचान पाने में असमर्थ - दुमका एसपी अम्बर लकड़ा

दुमका में कुछ दिन पहले एक युवती का जला हुआ शव मिला था (Burnt body of girl found in Dumka). पुलिस अब तक इस लड़की के बारे में ये पता नहीं लगा पाई है कि आखिर उसकी हत्या कैसे हुई और उसे क्यों जला दिया गया.

Burnt body of girl found
Burnt body of girl found

By

Published : Sep 8, 2022, 9:45 PM IST

दुमका:कुछ दिन पहले दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के जंगल से पुलिस ने एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया था (Burnt body of girl found in Dumka), लेकिन आज तक उसकी पहचान तक नहीं हो पाई है. ना ही पुलिस ये पता लगा पाई है कि उसकी इस बेरहमी से किसने हत्या की और क्यों जला दिया.

ये भी पढ़ें:दुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती नाबालिग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

31 अगस्त को दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के जंगल में सुबह-सुबह जब ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने ले जा रहे थे तो उन्होंने अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का जला हुआ शव देखा. इस बात की जानकारी गांव में भी फैलते ही सनसनी फैल गई. कई गांव के लोग घटनास्थल एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को खबर दी. मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया.


तालझारी थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिस युवती का शव बरामद हुआ वह कौन थी, कहां से आई थी, किसने मारा और फिर उसे जला दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आस पास के सभी थाने को उसकी तस्वीर भेज दी है और यह भी कह रखा है कि अगर कोई किसी युवती के गुमशुदगी की जानकारी देने आए तो उस तस्वीर को दिखाया जाए, लेकिन अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है. जब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती आगे की कार्रवाई नहीं हो सकती.


इस संबंध में दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि यह मामला जिला क्राइम ब्यूरो को दिया गया है. उन्हीं की जिम्मेदारी होती है कि अगर कोई अज्ञात शव बरामद हो तो उसकी खोज करें, उसके तस्वीर को सर्कुलेट करें. उनके द्वारा खोजबीन की जा रही है. इसके साथ ही हमारी पुलिस भी लगी हुई है. जब तक युवती की पहचान नहीं हो जाती तब तक कहना मुश्किल है कि घटना कैसे घटी. एसपी ने कहा कि यह भी संभावना हो सकती है कि दूरदराज के किसी इलाके में उसकी हत्या कर दी गई और देर रात यहां लाकर उसे जला दिया या फिर जलाकर ही उसे लाया गया हो और सिर्फ यहां ठिकाने लगाया गया. अब मामला जो भी हो युवती की पहचान के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा.



पिछले कुछ दिनों में दुमका में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर काफी बवाल हुआ. विपक्ष ने सत्तापक्ष को आड़े हाथों लिया. लोग उग्र भी हुए. हालांकि दोनों मामले में दोषियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है लेकिन यहां एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर कोई अज्ञात शव मिलता है. उसे लेकर किसी तरह का हो हंगामा नहीं मचता है तो उसका रहस्य अभी भी अनसुलझा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे प्रयास कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक यह पता चल पाएगा कि आखिरकार वह कौन थी जिसका शव तालझारी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर जंगल में मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details