झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: छात्रों पर कभी भी गिर सकती है 'मौत', भवन निर्माण विभाग ने एक रिपोर्ट में किया खुलासा - Dumka News

दुमका में भवन निर्माण विभाग की ओर से एक रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि आदिवासी छात्रावास का भवन बेहद जर्जर हो गया है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

जर्जर छात्रावास में रह रहे हैं छात्र

By

Published : Jul 20, 2019, 8:55 AM IST

दुमका: भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि यहां के आउटडोर स्टेडियम परिसर में बना आदिवासी कल्याण छात्रावास बेहद जर्जर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस भवन को तोड़कर हटाया जाए, वरना कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इस भवन में लगभग 50 छात्र रह रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस छात्रावास में रहने पर काफी डर लगता है. छात्रों ने कहा कि प्रशासन दूसरे भवन का निर्माण कराए.

दुमका भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर दास ने ईटीवी भारत को उस रिपोर्ट को उपलब्ध कराया है, जिसमें छात्रावास भवन को जल्द खाली करने की बात कही गई है. हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details