झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP ने हेमंत सोरेन को दी खुली चुनौती, कहा - आदिवासियों के हित में किए 5 काम गिनाएं - jharkhand assembly elections 2019

राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने हेमंत सोरेन को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे पांच ऐसे काम गिना दें, जो उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए किया है.

भाजपा ने हेमंत सोरेन को दी खुली चुनौती

By

Published : Jul 23, 2019, 7:48 PM IST

दुमका: आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा की नजर आदिवासी वोट बैंक पर है. इसी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने हेमंत सोरेन को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे सिर्फ पांच ऐसे काम गिना दें जो उन्होंने आदिवासियों के हित में किया है.

भाजपा ने हेमंत सोरेन को दी खुली चुनौती

प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए हेमंत सोरेन जनता को यह कह कर गुमराह कर रहे हैं कि भाजपा उनकी जमीन छीन लेगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने आज तक राज्य के किसी आदिवासी की जमीन नहीं छिनी है.

उन्होंने भाजपा को आदिवासियों का सबसे हितैषी पार्टी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कई विकास योजनाओं को कार्यान्वित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details