झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका उपचुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

दुमका उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बूथ कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी दी कि अपनी स्थिति मजबूत होता देख ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है बल्कि अपनी पकड़ को मतदान पूरी होने तक इसी प्रकार बनाए रखना है.

bjp-leader-deepak-prakash-held-a-meeting-with-party-workers-in-dumka
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

By

Published : Oct 30, 2020, 12:13 PM IST

दुमका: भारतीय जनता पार्टी दुमका विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए बूथों पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है. इस उद्देश्य से भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने नगर परिषद के क्षेत्र के बूथ कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ एक बैठक की.

देखिए पूरी खबर

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ कमिटी के अध्यक्ष-सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपका जो रोल है वो प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से भी ऊपर है. आप सीधे जनता से संपर्क करते हैं. अपने अगल-बगल के लोगों से, अपने वोटर से रोज मिलते हैं. जनता भी आपसे बातें करती है. इसलिए चुनाव में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में मिलावटी मिठाई से सावधान, घर पर ही करें असली नकली की पहचान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सर्वे के अनुसार दुमका उपचुनाव में जनता का विश्वास भाजपा की ओर है, लेकिन हमारी जीत सुनिश्चित तब होगी जब आप अपने अपने बूथों पर मेहनत करेंगे. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी दी कि अपनी स्थिति मजबूत होता देख ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है बल्कि अपनी पकड़ को मतदान पूरी होने तक इसी प्रकार बनाए रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details