दुमका:23 अगस्त की अहले सुबह दुमका के टाउन थाना क्षेत्र में अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी (Ankita was burnt to death in one sided love). अंकिता की जलाकर हत्या करने के मामले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा की महिला मोर्चा के द्वारा शहर के टीन बाजार चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इनकी मांग है कि अंकिता के परिवार वालों को सुरक्षा प्रदान की जाए. इसके अलावा आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें:एकतरफा प्यार की सनक में गई अंकिता की जान, परिजनों ने मांगा इंसाफ
अंकिता की जलाकर हत्या के विरोध में अलग अलग सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद की घोषणा की है. आज भी भाजपा, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने बाजार बंद करा दिया था. दिन भर लोग सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने ऐतिहातन धारा 144 के तहत पूरे दुमका में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इस बाबत एसडीएम महेश्वर महतो ने एक पत्र जारी कर 5 या 5 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने, किसी भी रैली या जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वहीं, सोशल मीडिया पर भी बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने ट्वीट किया 'क्या झारखंड के मुख्यमंत्री में थोड़ी भी संवेदना बची है अपने राज्य की बेटियों के लिए? हेमंत सरकार को राज्य की जनता को भगवन भरोसे छोड़कर पिकनिक मनाने का समय है, लेकिन दुःखद है कि क्रूरता की शिकार एक बेटी अंकिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने का भी समय नहीं है?
इसके अलावा निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा 'काश दुमका की बेटी अंकिता को हमलोग शाहरुख़ जैसे दरिंदे से बचा पाते. पुलिस प्रशासन की भूमिका समाज के लिए खतरनाक. मुस्लिम पदाधिकारी नूर मुस्तफा का अपराधी को साथ देना देश के लिए घातक. संथालपरगना अपनी बेटी की हत्या के बाद उद्वेलित है'
क्या है मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया था कि शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
कैसे हुई घटनाः अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. जिसके बाद बुरी तरह से झुलसी अंकिता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.