दुमका: सरकार एक ओर खेलों को बढ़ावा देने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर दुमका में आउटडोर-इंडोर स्टेडियम सहित सभी प्रमुख खेल के मैदानों की स्थिति बदहाल होती जा रही है. दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम की बात करें तो यहां अधिकांश बड़े सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होता है. पंडाल लगने से लेकर कार्यक्रम और पंडाल खुलने तक मैदान कवर रहता है. जिससे खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास का मौका नहीं मिल पाता.
शहर के इंडोर स्टेडियम और गांधी मैदान की स्थिति भी खराब
दुमका में इंडोर गेम के लिए एक शानदार सिदो-कान्हो इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था है. जानकार आश्चर्य होगा कि इस स्टेडियम का बैडमिंटन कोर्ट जो लकड़ी का बना हुआ है उसमें भी कार्यक्रमों के दौरान कुर्सियां लगा दी जाती हैं लोग उसमें बैठते हैं, इससे कोर्ट की सतह खराब हो चुकी है. वहीं अगर शहर के गांधी मैदान की बात करें तो राजनीतिक दलों के कार्यक्रम और अन्य निजी कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस वजह से मैदान की खूबसूरती खत्म हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में डोभा में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पूर्व विधायक ने कहा- सरकारी राशि का हो रहा दुरूपयोग