दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधानसभा क्षेत्र के नकटी, दिग्घी, चांदो पानी गांवों में चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भी जमकर निशाना साधा.
दुमका में बाबूलाल मरांडी ने की चुनावी सभा, कहा- BJP ही दिलाएगी आपको आपका हक - बाबूलाल मरांडी की खबरें
दुमका के कई गांवों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बाबूलाल मरांडी
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: विपक्ष कुछ भी हरकत कर ले सरकार को अपदस्थ नहीं कर सकते: हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन पर दुमका के विकास की अनदेखी का भी लगाया आरोप
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज दुमका में सड़क, स्वास्थ्य सभी की स्थिति काफी दयनीय है. लेकिन हेमंत सरकार का ध्यान जनता के हितों पर नहीं बल्कि यहां के बालू, पत्थर और कोयला पर है, जिससे वह पैसे कमा सकते हैं.