दुमका:जिले में युवा जोड़े के प्रेम विवाह के बाद शादी से नाराज लड़की के पिता मिनारुद्दीन गुस्से में लड़के के पिता लियाकत मियां की जमकर पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घायल लियाकत की पत्नी बीबीजन अपने समधी मिनारूद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुमका एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है.
क्या है पूरा मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव के मुफीद अंसारी और शबनम के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर दोनों परिवार के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. इस बीच दोनों ने शादी कर ली तो विवाद और बढ़ गया. 5 दिन पहले यह विवाद जब महिला थाना पहुंचा तो एसडीपीओ नूर मुस्तफा पहुंचकर दोनों परिवार के बीच में सुलह कराई और दोनों के बालिग होने के कारण लड़की को ससुराल भेज दिया. लड़की के पिता मिनारूद्दीन को यह रिश्ता पसंद नहीं था.
प्रेम विवाह से नाराज पिता ने लड़के के बाप को पीटा, समधी की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठी समधन
दुमका में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपनी बेटी के ससुर की जमकर पिटाई की है. वहीं दूसरी तरफ इधर लड़के की मां अपने समधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे परिवार के साथ SP कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है.
ये भी पढ़ें:पानी से पेंशन तक के लिए तरस रहे दुमका के पहाड़िया, पढ़ें पूरी दुख कथा
इधर, मुफीद जब शबनम को लेकर अपने घर गया तो दूसरे दिन वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां चला गया. इधर, जब मिनारूद्दीन ने देखा कि उसकी बेटी शबनम अपने ससुराल में नहीं है तो उसने अपनी बेटी के गायब कर देने का आरोप लगाते हुए समधी लियाकत मियां की जमकर पिटाई की. इसे लेकर लड़के वालों ने मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कराया है. इतना ही नहीं लियाकत की पत्नी बीवीजन बीवी अपने समधी मिनारूद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय के समामने धरने पर बैठ गई है.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
दुमका एसडीपीओ धरना दे रहे इस परिवार के पास पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन लड़के के घरवाले इस बात पर अड़े रहे कि जबतक पीटने वाले की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वह नहीं उठने वाले हैं. एसडीपीओ नूर मुस्तफा का कहना है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.