दुमका: जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र की आजसू पार्टी की प्रत्याशी डॉ स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने जामा थाने में एक लिखित आवेदन देकर यह शिकायत की है कि उनके पीए अश्वनी कुमार सिंह ने उनके साथ मारपीट की और उनका सामान छीन लिया है. घटना 12 दिसंबर की बता रही है. स्टेफी टेरेसा मुर्मू का कहना है कि अश्वनी कुमार यह दबाव बना रहे थे कि वह चुनावी मैदान से हट जाएं. बता दें कि स्टेफी झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार बेसरा की पत्नी है.
चुनावी मैदान से हटाने का दवाब
स्टेफी टेरेसा आजसू पार्टी की जामा विधानसभा के प्रत्याशी है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचकर अपने पीए अश्वनी कुमार सिंह के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें मारपीट करने, कीमती सामानों की छिनतई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की बात कही गई है. हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि कि उनका कहना है कि अश्वनी कुमार सिंह दबाव बना रहे थे कि वह चुनावी मैदान से हट जाए.