झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, नक्सली क्षेत्रों के लिए विशेष तैयारी

दुमका में रविवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के समय किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके इसके लिए डीसी और एसपी ने नजर बनाए हुए हैं.

पोलिंग पार्टी रवाना

By

Published : May 18, 2019, 3:09 PM IST

दुमका: झारखंड में अंतिम चरण में होने वाले चुनाव में दुमका लोकसभा के लिए रविवार को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. शहर के इंजिनियरिंग कॉलेज में ईवीएम वितरण केंद्र बनाया गया है. जिससे पोलिंग पार्टी को ईवीएम के साथ रवाना कर दिया गया है.

पोलिंग पार्टी रवाना.

दुमका लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान होना है इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला उपायुक्त और एसपी नजर बनाए हुए हैं. दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि व्यवस्था काफी दुरुस्त है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
दुमका के एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. खास तौर पर नक्सली क्षेत्रों के लिए विशेष तैयारी है. लोग भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करें इसकी सारी व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details