दुमका: रविवार को खिजुरिया आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड के विद्यार्थियों को जो ऑनलाइन छात्रवृत्ति मिलती है उसमें रघुवर सरकार के समय करोड़ों का घोटाला हुआ है. यह मामला कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है और उस वक्त कल्याण मंत्री लुईस मरांडी थी, जो वर्तमान में दुमका विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी हैं.
सीएम ने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि वह बदले की भावना से राजनीति करने में यकीन नहीं रखते. मुख्य सचिव को इस घोटाले की शिकायत मिली थी. इसके तहत लाखों विद्यार्थियों के बैंक खाते से छात्रवृति राशि के डीबीटी ट्रांसफर में गोलमाल हुआ है.