दुमकाः जिले में प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग लड़का सुनीराम मरांडी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि नबालिग का शव मसानजोर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद किया गया है. सुनीराम के गायब होने की सूचना बुधवार को उनकी बड़ी बहन ने मुफस्सिल थाना को दी थी.
प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़के की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, मसानजोर जंगल से बरामद हुआ था शव - Dead body recovered from Masanjor forest in Dumka
दुमका में प्रेम-प्रसंग में एक नबालिग लड़के की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामले में बताया गया लड़के का शव जिले के मसानजोर जंगल से बरामद किया गया है. लड़के की बहन ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बोकारो: महिला को घर में अकेला पाकर की छेड़खानी, ग्रामीणों ने जमकर धुना
पुलिस की तहकीकात में हुआ खुलासा
पुलिस ने जब सुनीराम की तलाश शुरू की और लड़की के परिजनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लड़की के परजनों ने पूछताछ में स्वीकार किया की उन्होंने ही सुनीराम की हत्या कर उसकी शव को मसानजोर के जंगल में छुपा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि हत्या मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिस लड़की के साथ प्रेम संबंध की बात कही जा रही है, उसकी मां मकलू हेम्ब्रम, मामा जयकेश किस्कू, नाना अर्जुन बास्की और इनके परिवार का करीबी युगल किशोर कापरी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.