झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 बंदी रिहा, कहा- अब नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे - दुमका सेंट्रल जेल

दुमका सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास की सजा पाए 30 बंदी जिनकी लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण को देखते हुए रिहा कर दिया गया है. खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

Dumka Central Jail, Dumka Central Jail, prisoner released, life sentence, CM Hemant Soren, दुमका केन्द्रीय कारा, दुमका सेंट्रल जेल, कैदी रिहा,  आजीवन कारावास की सजा, सीएम हेमंत सोरेन
रिहा कैदी

By

Published : Jan 24, 2020, 9:25 AM IST

दुमका: केंद्रीय कारा से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 बंदियों को रिहा कर दिया गया है. कुछ दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया था.

देखें पूरी खबर

बेहतर आचरण के बाद रिहाई
आजीवन कारावास की सजा पाए बंदी जिनकी लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनके किए गए अपराध की प्रकृति जैसे तथ्यों पर राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद विचार करती है और सरकार को अपनी अनुशंसा करती है. इसी प्रक्रिया से गुजरने वाले दुमका केंद्रीय कारा के इन बंदियों को छोड़ा गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 24 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

रिहाई के बाद काफी खुश नजर आए सभी
जेल से रिहाई के बाद सभी काफी खुश नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की और कहा कि घर जाकर वे अच्छा जीवन जीएंगे. कोई गलत काम नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details