दुमका: केंद्रीय कारा से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 बंदियों को रिहा कर दिया गया है. कुछ दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया था.
बेहतर आचरण के बाद रिहाई
आजीवन कारावास की सजा पाए बंदी जिनकी लंबी सजा अवधि बीत जाने और कारागार में उनके बेहतर आचरण, उनके किए गए अपराध की प्रकृति जैसे तथ्यों पर राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद विचार करती है और सरकार को अपनी अनुशंसा करती है. इसी प्रक्रिया से गुजरने वाले दुमका केंद्रीय कारा के इन बंदियों को छोड़ा गया.