झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: प्रेमी जोड़े को अर्द्धनग्न कर बाजार में घुमाया, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश, 3 गिरफ्तार - लुईस मरांडी

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए एक युवक और एक नाबालिग लड़की को भीड़ ने अर्द्धनग्न अवस्था घुमाते हुए नाबालिग वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी देती मंत्री और एसपी

By

Published : Jun 21, 2019, 12:12 PM IST

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए एक युवक और एक नाबालिग लड़की को भीड़ ने अर्द्धनग्न अवस्था घुमाया. पूरे बाजार घुमाते हुए उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल भी दिया.

जानकारी देती मंत्री और एसपी

तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और भीड़ में वीडियो बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें- सेंड आर्ट्स के जरिए योग का संदेश, पीएम की आकर्षक आकृति

क्या कहना है मंत्री लुईस मरांडी और एसपी का
इस संबंध में झारखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इधर दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि तीन को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उस भीड़ का हिस्सा बने लोगों को चिन्हित कर उनपर भी कानूनी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details