झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बासुकिनाथ मंदिर में 13 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, 1.28 करोड़ का हुई आय

दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि इस बार बासुकिनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किस तरह का इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कैसी तैयारी की है. उन्होंने बताया कि इस बार अब तक 13 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया है.

पीसी करते उपायुक्त राजेश्वरी बी

By

Published : Jul 31, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 2:10 PM IST

दुमका: श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि बासुकिनाथ में अब तक 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं.

पीसी करते उपायुक्त राजेश्वरी बी

डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन विशेष इंतजाम किए हैं. कांवरियों के लिए सुरक्षा से लेकर रहने की भी व्यवस्था है. अबतक बासुकिनाथ मंदिर में भगवान शिव पर 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. सावन में अबतक मंदिर प्रबंधन को 1 करोड़ 28 लाख रुपए तक की आय हो चुकी है.

ये भी पढे़ं- रिटायर्ड शिक्षक के घर दूसरी बार हुई चोरी, नगदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ

वहीं, श्रावण मेले के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ से निपटने के लिए सभी चेक पोस्टों को अलर्ट रखा गया है. मेले में पिंक पेट्रोलिंग की 24 घंटे तैनाती है, ताकि कावरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

Last Updated : Jul 31, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details