झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर युवक ने की पिटाई - धनबाद में महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास

धनबाद में एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के विरोध करने पर युवक ने महिला की पिटाई भी की. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

young-man-beaten-a-woman-for-opposing-rape-in-dhanbad
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 23, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 7:07 PM IST

धनबाद: जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. इसका विरोध करने पर युवक ने महिला की बुरी तरह से पिटाई की. जख्मी अवस्था में महिला को स्थानीय लोगों ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित महिला ने बताया कि बीती रात पास के रहने वाले राघव नाम का युवक उसके घर आया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. आरोप है कि जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसे बुरी तरह पीटा. महिला ने यह भी बताया कि मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कहा कि रात की ड्यूटी नहीं है इसलिए वह नहीं आ सकते. पीड़ित महिला ने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़े-रांची में हो रही है मल्टी लेयर ऑर्गेनिक फार्मिंग, आईआईएम से पास आउट सिद्धार्थ सिखा रहे हैं गुर

इस मामले को लेकर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 23, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details