धनबाद:जिले के गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के ठीक बगल प्रखंड परिसर के अंदर ही एक स्कूल संचालित हुआ करती थी. फिलहाल इस स्कूल स्कूल को अब दूसरी जगह मर्ज कर दिया गया है. उस स्कूल का रंग रोगन कर वहां पर एक जेरॉक्स की दुकान खोल दी गई है. जब ईटीवी भारत ने इस बाबत दुकानदार शंकर साव से बात की तो उन्होंने डीसी कार्यालय के आदेश का हवाला देते हुए दुकान खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह भूतपूर्व सैनिक हैं फिलहाल रिटायर्ड हैं, जिस कारण उन्होंने आवेदन दिया था और आदेश मिलने के बाद ही दुकान खोली गई है.
ये भी पढ़ें-DC की रांचीवासियों से अपील, कहा-अफवाहों पर न दें ध्यान, रविवार को बाजार बंद रहने की खबर बिल्कुल गलत
कई सरकारी भवन बर्बाद हो रहे हैं
उन्होंने प्रखंड परिसर के अंदर अन्य दूसरे मामलों का भी ईटीवी भारत के सामने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अन्य कई जगह ऐसे हैं जहां पर झाड़ियां उग गई है और प्रखंड कार्यालय के अंदर सरकारी भवन बर्बाद भी हो रहे हैं, उस जगह किसी का ध्यान नहीं जाता तो उन्होंने वैसे भवन का पुनर्निर्माण कर वहां पर दुकान खोली है. उन्होंने कहा इसमें कोई गलत बात नहीं है. जबकि इसके लिए डीसी कार्यालय से आदेश लिया गया है.
हालांकि, इस बात की जानकारी गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को होने के बाद वह कुछ देर बाद ही उक्त स्थल पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदार को 24 घंटे के अंदर दुकान को बंद करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह स्थल डीएमएफटी फंड से लाइब्रेरी के लिए चिन्हित की गई है यहां पर लाइब्रेरी खोला जाना है.