धनबाद: सिंफर के प्लेटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने राज्यपाल रमेश बैस धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. राज्यपाल के मंच पर पहुंचते ही अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की परेशानी उस समय बढ़ गई. जब सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए संगीता खंडेलवाल नामक एक महिला सीधे राज्यपाल के पास पहुंच गई.
इसे भी पढे़ं: गोल्डेन जुबली मना रहा है रांची गोस्सनर कॉलेज, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
महिला मंच पर ही राज्यपाल से अपनी पीड़ा बताने की कोशिश करने लगी. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे मना कर मंच से नीचे उतारा और उसके आवेदन को राज्यपाल तक पहुंचाने का भरोसा दिया. संगीता खंडेलवाल का आरोप है कि कुछ दबंग उनके फ्लैट पर कब्जा करना चाह रहे हैं. दबंगों से परेशान होकर वह अपनी शिकायत लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से करते रही हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. दबंग उन्हें बार-बार धमकी दे रहे हैं.
प्रोटोकॉल तोड़कर राज्यपाल के पहुंची महिला डीसी ने दिए जांच के आदेश
मंच से नीचे उतारने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बात सुनी और भरोसा दिया कि उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद महिला शांत हुई. महिला के साथ दो पुरुष सदस्य भी आए थे. जो लगातार महिला की बातों का समर्थन कर रहे थे. महिला के साथ आए संदीप खंडेलवाल ने कहा कि लगातार जिलाधिकारियों से दबंगों की शिकायत की जा रही है. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलने के बावजूद भी हमें नहीं लग रहा कि न्याय मिलेगा. वहीं धनबाद के उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.