बाघमारा,धनबाद: जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो का पूरा परिवार इन दिनों लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सहयोग दे रहा है. कोरोना के खतरों से निपटने के लिए देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन है, ऐसे में आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं. जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर और गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है.
लॉकडाउन में कोई भूखा न सोए इसके लिये बाघमारा विधायक के निर्देशानुसार उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी निर्धन और गरीबों की हरसंभव सहायता कर रही हैं. इसी क्रम में फूलारीटाड पंचायत के कोरीयापट्टी में भी विधायक की धर्मपत्नी सावित्री देवी द्वारा कुष्ठ रोगियों के बीच आटा, चावल, दाल , तेल नमक समेत मास्क और फल समेत अन्य जरूरत की चीजों का वितरण किया गया. इसके साथ ही इस महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया.