झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हर्जाना नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने बंद किया पुल, अंचलाधिकारी के आश्वासन पर खुला रास्ता - धनबाद में ग्रामीणों ने पुल को बंद किया

धनबाद और बोकारो जिले के जमुनिया नदी पर बने पुल को ग्रामीणों ने बंद कर दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि हर्जाना नहीं मिलने के कारण रास्ता जाम किया गया है. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने हरजाना देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Villagers closed bridge due to non-payment of compensation in dhanbad
जमुनिया नदी पर बने पुल

By

Published : Jul 22, 2020, 12:23 PM IST

धनबाद: हर्जाना नहीं मिलने के कारण एक परिवार ने धनबाद और बोकारो जिले को जोड़ने वाले जमुनिया नदी पर बने पुल के रास्ते को बंद कर दिया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस पुल से होकर लोग बोकारो के दहियारी, परसबनी, नवाडीह सहित कई गांव में लोग जाते हैं.

देखें पूरी खबर

इस मामले को लेकर बोकारो जिला के दहियारी पंचायत मुखिया मानस तुरी ने अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन उक्त परिवार ने मानने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद बोकारो जिला के नवाडीह अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, नवाडीह पुलिस और धनबाद जिले की हरिहरपुर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर रास्ता साफ कराया. जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली.

ये भी देखें-देवघर में सीवरेज-ड्रेनेज का काम अधूरा, भारी बारिश से लोगों के घरों में घुसा पानी

वहीं, उस परिवार की महिला ने बताया कि उनकी जमीन उस रास्ते में गई है. जिसके बदले उन्हें जमीन देने की बात कही गई थी जो आज तक नहीं मिली. जिसके कारण उस रास्ते को लगभग 6 दिन पहले झाड़ियों से बंद कर दिया. रास्ता बंद होने के कारण लोग पुल के रेलिंग के सहारे इस रास्ते से आ-जा रहे थे. वहीं इस मामले में नवाडीह अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने उस महिला को जमीन के सारे कागजात लेकर प्रखंड कार्यालय बुलाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details