धनबाद: हर्जाना नहीं मिलने के कारण एक परिवार ने धनबाद और बोकारो जिले को जोड़ने वाले जमुनिया नदी पर बने पुल के रास्ते को बंद कर दिया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस पुल से होकर लोग बोकारो के दहियारी, परसबनी, नवाडीह सहित कई गांव में लोग जाते हैं.
इस मामले को लेकर बोकारो जिला के दहियारी पंचायत मुखिया मानस तुरी ने अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन उक्त परिवार ने मानने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद बोकारो जिला के नवाडीह अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, नवाडीह पुलिस और धनबाद जिले की हरिहरपुर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर रास्ता साफ कराया. जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली.