झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में चला वाहन जांच अभियान, ट्रैफिक पुलिस पर लगाए गए धांधली के आरोप - ट्रैफिक नियम

धनबाद में सिटी सेंटर के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जबरदस्त वाहन चेकिंग की गई. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश नजर आया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर धांधली के आरोप भी लगाए है.

वाहन जांच अभियान

By

Published : Aug 13, 2019, 11:37 PM IST

धनबाद: जिले में मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहां सिटी सेंटर के पास ट्रेफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चालकों की जांच की गई. जिसमें गाड़ी के कागजात, हेलमेट और मोबाइल में बात करने के साथ-साथ रॉन्ग साइड से भी चलने पर लोगों को जुर्माना किया गया. इस दौरान लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर धांधली के आरोप लगाए गए है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर के पास ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जबरदस्त वाहन चेकिंग किया गया और लोगों से गाड़ी के कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस, रॉन्ग पार्किंग, रॉन्ग ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करना आदि को लेकर लोगों को फाइन भी किया गया. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

ये भी देखें- धनबाद में आयुष्मान भारत योजना का हाल बेहाल, ईटीवी भारत के संवाददाता से बदसलूकी

लोगों का कहना है कि सभी कागजात मौजूद रहते हुए भी ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से फाइन लिए. जिससे इसका लोगों ने विरोध किया. वहीं लोगों का कहना है कि आए दिन धनबाद में बड़ी घटनाएं घट जाती है. अपराधी गोलीबारी कर आराम से निकल जाते हैं लेकिन साधारण मोटरसाइकिल चालकों को जानबूझकर परेशान किया जाता है.

वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि बार-बार मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाती है कि हेलमेट पहनकर चले और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन उसके बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कई बार लोगों को फूल देकर भी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन इन सभी के बावजूद वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में फाइन काटने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details