धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. कुछ लोग चेकिंग अभियान को देखकर पीछे मुड़कर भागते हुए देखे गए. कुछ लोग काले फिल्म को उतरवाने से मना भी कर रहे हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी की बात नहीं सुनी. वरीय पदाधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए सभी चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाई जा रही है.
धनबाद में सघन वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने वसूला जुर्माना
धनबाद में पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें हेलमेट, कागजात आदि की जांच की जा रही है. चार पहिया वाहनों की भी कागजात की जांच के साथ-साथ काले फिल्म के शीशे भी ट्रैफिक पुलिस ने उतरवाए हैं. कई गाड़ियों से ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना भी वसूला है.
वाहन चेकिंग अभियान
ये भी पढ़े-बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
ट्रैफिक पुलिस के एसआई उमेश यादव ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी कारों से काली फिल्म उतारी जाएंगी. वहीं, कागजात न दिखा पाने के कारण कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है. यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा.