झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कोविड-19 जांच के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

धनबाद के कतरास स्थित तिलाताड़ बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल में कोविड-19 जांच के दौरान चार लोगों के नाक से खून आने पर उपस्थित कर्मियों ने जमकर बवाल किया.

Uproar during covid-19 investigation
कोविड-19 जांच के दौरान हंगामा

By

Published : Sep 13, 2020, 8:19 AM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले के कतरास स्थित तिलाताड़ बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल में कोविड-19 जांच के दौरान चार लोगों के नाक से खून आने पर उपस्थित कर्मियों ने जमकर बवाल किया. जिला प्रशासन के आदेश पर सलानपुर कोलियरी कर्मियों को कोविड जांच के लिए भेजा गया था. जहां जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही थी. इसी क्रम में चार कर्मियों को जाxच उपकरण में स्वैब लेनेवाला पाइप नाक में डालने से नाक से खून माइकल गया. जिसे देख उपस्थित कर्मी हंगामा करने लगे. इसके साथ ही जांच केंद्र पर कुव्यवस्था का आरोप भी लगाया.

देखें पूरी खबर

हालांकि बाघमारा चिकित्सा पदाधिकारी और बाघमारा बीडीओ के द्वारा कतरास प्रशासन को सूचना देने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची फिर स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया. वहीं मामले में बाघमारा बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि नाक में पहले से किसी तरह की दिक्कत होने के कारण खून आ गया होगा, हमारे केंद्र में जांच कर्मी पूरी तरह से कुशल हैं, इनके कार्य में किसी तरह की शिकायत नहीं है.


ये भी पढ़ें-बेरमो में होगी कांग्रेस की बड़ी जीत, राजेंद्र सिंह के अधूरे सपने को करना है पूरा: रामेश्वर उरांव

हालांकि जांच केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सलानपुर बीसीसीएल कर्मी मजदूर नेता ने कहा कि यह घटना अनुभवहीन जांचकर्मी होने के कारण हुआ है. प्रशासन को समुचित व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details