धनबाद: स्टेशन के इंक्वायरी काउंटर के पास रेल पुलिस को एक बुजुर्ग व्यक्ति बीमार अवस्था में पड़ा मिला. वह कुछ बोल पाने में भी असमर्थ था. जिसके बाद रेल पुलिस उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उस अज्ञात मरीज की मौत हो गई. वहीं मृतक के पास से पैन कार्ड बरामद किया गया है.
धनबाद स्टेशन पर पड़े मिले अज्ञात व्यक्ति की PMCH में मौत, पॉकेट में मिला पैन कार्ड
धनबाद स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति बीमार अवस्था में पड़ा मिला. जिसकी सूचना मिलने पर रेल पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अज्ञात व्यक्ति का शव
ये भी देखें- दुमका के युवक की धनबाद में मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक के पॉकेट से एक पैन कार्ड मिला है. जहां उस पैन कार्ड में शिव चंद्र चटर्जी के नाम से अंकित है. जिसमें पिता का नाम रमेश चंद्र चटर्जी अंकित है. वहीं पैन कार्ड में लगा फोटो व्यक्ति से काफी मिलता जुलता है. फिलहाल रेल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.