धनबाद: गोविंदपुर के छड़ और सीमेंट कारोबारी शक्ति सेल्स के मालिक राजेश अग्रवाल से अमन सिंह के नाम पर 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. मामले में गोविंदपुर थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव का सद्दाम हुसैन और तिलकरायडीह गायडहरा का रहने वाला सुभान अंसारी शामिल हैं. पुलिस के सामने गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.
डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि सीमेंट कारोबारी राजेश अग्रवाल ने पिछले 3 तारीख को गोविंदपुर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें कहा गया था कि अमन सिंह के नाम पर अलग-अलग नंबरों से 5 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की थी. इस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो युवकों को धर दबोचा. जिस मोबाइल और सिम से रंगदारी मांगी की गई थी, उस मोबाइल और सिम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवकों के नाम सद्दाम हुसैन और सुभान अंसारी हैं.
अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, पैसे कमाने के लिए युवकों ने अपनाया शॉटकट - Jharkhand news
सीमेंट कारोबारी राजेश अग्रवाल से रंगदारी मांगने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. माना जा रहा है कि पैसे कमाने के लिए दोनों ने शॉटकट अपनाया था.
ये भी पढ़ें:85 परिवारों के लिए खौफ का दूसरा रूप नहीं, रहनुमा बना गैंग्स ऑफ वासेपुर का फहीम खान
पुलिस को अब तक दोनों के खिलाफ कोई भी अपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड नहीं मिला है, साथ ही डीएसपी ने कहा कि किसी भी गैंग से दोनों का किसी तरह भी ताल्लुक होने की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पैसे कमाने के लिए दोनों ने इस शॉटकट को अपनाया है. सुभान अंसारी व्यवसायी राजेश अग्रवाल के घर में पहले बिजली का काम कर चुका है. सुभान अंसारी को राजेश अग्रवाल के आर्थिक की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी. इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.