झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: शौहर ने बीवी को चिट्ठी भेजकर दिया तीन तालाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - पति ने चिट्ठी से दिया तलाक

धनबाद के महुदा छाना क्षेत्र में तीन तालाक का मामला सामने आया है. जहां शौहर ने बीवी को चिट्ठी भेजकर दिया तीन तालाक दे दिया. पीड़िता अब न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची है, इधर पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

शादी की तस्वीर ( फोटो)

By

Published : Sep 24, 2019, 10:29 PM IST

धनबाद: भले ही तीन तालाक को कानूनी रूप से रद्द कर दिया गया हो. लेकिन आज भी समाज मे यह कानून लागू है. दहेज नहीं देने पर एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तालाक लिख कर पोस्ट कर डाला. इसके बाद बीवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

देखें पूरी खबर

दिसंबर 2018 में हुआ था निकाह
मामला महुदा थाना क्षेत्र का है, जहां निकाह के महज छह महीने बाद ही पोस्ट के जरिए तालाक, तालाक और तालाक लिखकर निकाह को खत्म कर दिया गया. दरअसल, 15 दिसंबर 2018 को मुनीडीह ओपी क्षेत्र के गरबूडीह की रहने वाली 22 साल की ताजमुन निशा का निकाह महुदा के मुरलीडीह के रहनेवाले 28 साल के शहनाज अंसारी से हुआ था. जिसमे लड़की के परिजनों ने दहेज भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें-धनबाद में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, आरोपी नाबालिग को घसीटते हुए ले गई थाने

ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले ताजमुन को प्रताड़ित करने लगे. उसे कार और दो लाख रुपए की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. ताजमुन कि माने तो 31 मई 2019 को ससुराल वालों द्वारा खाने में जहर देकर जान मारने की कोशिश भी की गई. जिसके बाद बोकारो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद ताजमुन अपने मायके में ही रहने लगी. शौहर और ससुराल वालों ने कार और रुपए साथ लेकर वापस घर आने की बात कही.

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
काफी प्रयासों के बावजूद भी शौहर उसे रखने के लिए राजी नहीं हुआ. उसके बाद शौहर के खिलाफ जहर देकर जान से मारने का मामला थाने में दर्ज कराया गया. जिसके कुछ दिन बाद 17 जून 2019 को शहनाज ने तीन तालाक लिखकर एक पेपर ताजमुन को पोस्ट कर दिया. तब जाकर ताजमुन ने महुदा थाना में तीन तालाक का मामला दर्ज कराया. ताजमुन अब न्याय की गुहार के लिए थाना और एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

वहीं, ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच पड़ताल के बाद विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details