धनबाद: झारखंड में पहला कोरोना का मामला आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रख रहा है. अगर यह महामारी कुछ बड़ा रूप ले लेती है तो इससे निपटने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और ट्रेनों को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है.
बता दें कि धनबाद रेलवे स्टेशन के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. धनबाद रेल मंडल की गिनती पूरे देश में राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर होती है. रात दिन जागते इस स्टेशन पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन ने सब कुछ तहस-नहस कर रखा है. लोगों का कहना है कि इस तरह का सन्नाटा अपने पूरे जीवन भर में लोगों ने कभी नहीं देखा था.