झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अगर झारखंड में कोरोना ने पसारे पैर, तो ट्रेन की बोगी बनेगी आइसोलेशन वार्ड - isolation ward in Dhanbad

धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो रही है. ऐसे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. उनका कहना है कि अगर भविष्य में कभी जरूरत पड़ती है तो ट्रेनों को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सकता है.

Train bogie will be isolation ward in Dhanbad
धनबाद रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 1, 2020, 12:40 PM IST

धनबाद: झारखंड में पहला कोरोना का मामला आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रख रहा है. अगर यह महामारी कुछ बड़ा रूप ले लेती है तो इससे निपटने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और ट्रेनों को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है.

जानकारी देते संवाददाता राजाराम पांडेय

बता दें कि धनबाद रेलवे स्टेशन के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. धनबाद रेल मंडल की गिनती पूरे देश में राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर होती है. रात दिन जागते इस स्टेशन पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन ने सब कुछ तहस-नहस कर रखा है. लोगों का कहना है कि इस तरह का सन्नाटा अपने पूरे जीवन भर में लोगों ने कभी नहीं देखा था.

ये भी पढ़ें:कोरोनाः टूरिस्ट वीजा पर आए विदेशियों ने किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो रही है. ऐसे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. उनका कहना है कि अगर भविष्य में कभी जरूरत पड़ती है तो ट्रेनों को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सकता है. इसके लिए ट्रेनों को भी चिन्हित किया जा रहा है और इस पर भी तैयारियां चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details