धनबादः जिला में कोलियरी वाले इलाकों में एक बार नहीं कई बार गैस और धुएं का रिसाव देखा गया है. इन इलाकों में रहने वाले लोग हमेशा खौफजदा रहते हैं. एक बार फिर बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के सुदामडीह एएसपी कोलियरी फायर फेज टू (Sudamdih ASP Colliery Fire Phase II) में अचानक तेज आवाज के गोफ बन गया. जहां से भारी मात्रा में काला धुंआ (Black Smoke) तेजी के साथ निलकने लगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बंद माइंस के चानक से जहरीली गैस का रिसाव, लोगों में दहशत
सुदामडीह एएसपी कोलियरी (Sudamdih ASP Colliery) से निकलता धुआं तेजी के साथ ऊपर उठते हुए आसपास बसे लोगों के घरों तक पहुंचने लगा. गैस का रिसाव और काला धुआं आसपास के दो-तीन किलोमीटर के एरिया तक फैल गया. इससे पूरे मेन कॉलोनी के साथ आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में खौफ है.
इसकी जानकारी मिलते ही सुदामडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार (Project Officer Anil Kumar) के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी तापस खवास (Regional Security Officer Tapas Khawas) सहित अन्य अधिकारी पहुंचकर गोफ बने स्थल की भराई शुरू कर दी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां पर अंडर ग्राउंड माइनिंग (Under Ground Mining) हुई है, जिसमें आग लगी हुई है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण आग भड़क गई और गैस का रिसाव भारी मात्रा में होने लगा है.
जमीन धंसकर बना गोफ, निकल रहा धुआं और गैस ग्रामीणों ने बीसीसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल की ओर से यहां पर नाली बनाने के लिए आदेश निकाला गया, पर नाली का निर्माण नहीं हुआ. अब बारिश या फिर सड़कों का पानी खदान के अंदर जाता है और जमीन दलदल हो जाने के कारण जमीन धंस गई और गैस का रिसाव भारी मात्रा में होने लगा. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन (BCCL Management) से मांग की है कि बालू से इस जगह की भराई की जाए, जिससे हवा नहीं मिलने से गैस का रिसाव बंद हो जाएगा और यहां के लोग ठीक से रह पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- जहरीली गैस के पति-पत्नी की मौत! पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार
स्थानीय लोगों ने कहा कि महज 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, मार्केट और सवारडीह बस्ती है. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग किया कि वो लोगों को उचित मुआवजा देकर दूसरी जगह बसाएं, नहीं तो कभी बड़ी घटना घट सकती है.
मौके पर पहुंचे बीसीसीएल अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव की सूचना पर वहां पहुंचे. गैस के रिसाव को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व में यहां अंडरग्राउंड माइनिंग चल रही थी. इस खदान के कुछ बंद मुहाने खुल गए हैं, जिसकी वजह से हवा अंदर जाने से आग भड़क उठी है और गैस का रिसाव होने लगा है. इसकी भराई की जा रही है.