झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः एक ही रात में चोरों ने 10 दुकानों के ताले तोड़े, 3 घरों में चोरी

धनबाद की श्रमिक नगरी भूली में एक साथ 10 दुकानों और 3 घरों में चोरी हुई. चोर दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं.

theft-in-labor-town-in-dhanbad
श्रमिक नगरी भूली

By

Published : Jan 4, 2021, 1:25 PM IST

धनबाद: एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में इन दिनों चोरों का साम्राज्य कायम हो गया है. भूली ओपी थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर ए ब्लॉक मोड़ के पास की 10 दुकानों और 3 घरों को देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरी की इस घटना के बाद भूलीवासी दहशत में हैं.

देखें पूरी खबर
चोरों का गिरोह रवि कुमार, धनजी यादव समेत 10 अन्य लोगों की दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत समान लेकर फरार हो गया. इसके साथ बिजेंद्र विश्वकर्मा समेत 3 अन्य लोगों के घरों का ताला तोड़ चोर रुपए और घर में रखा समान लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़े-मध्य प्रदेश के रीवा में मिला सिमडेगा से लापता बच्चा, हेल्प डेस्क संस्था ने ढूंढ निकाला

लोगों ने लगाया आरोप

लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन रात में इस ओर नहीं आता है, जिस कारण लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. लोगों ने कहा कि भूली में लगातार चोरी की घटनाएं घट रहीं हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details