धनबाद: कोयलांचल के साथ-साथ पूरे देश भर में 10 मार्च को होली मनाया जाएगा. इसको लेकर धनबाद में अभी से ही होलीयाना अंदाज लोगों पर सिर चढ़कर बोलने लगा है. होली में अक्सर हुड़दंग भी देखा जाता है और खेल-खेल में कभी-कभार कुछ परेशानियां भी लोगों को उठानी पड़ती है. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने डॉक्टर से सलाह मांगी है ताकि लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
पीएमसीएच धनबाद के जाने-माने चिकित्सक एके सिंह ने बताया कि अगर होली खेला जाए तो यह प्रयास रहना चाहिए कि हर्बल अबीर-गुलाल का प्रयोग किया जाए. अगर ऐसा करते हैं तो लोगों को एलर्जी की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त रंग और अबीर का प्रयोग करने से त्वचा संबंधी कुछ परेशानियां लोगों को होती है. किसी-किसी को केमिकल रंग अबीर से एलर्जी की समस्या हो जाती है, लेकिन हर्बल अबीर-गुलाल से इस प्रकार की परेशानी नहीं होती.