झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर - धनबाद में मोबाइल शॉप में चोरी

धनबाद में एक मोबाइल शॉप पर बीती रात चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना लगभग रात के 12 बजे की है. दुकानदार ने बताया कि देर रात कुछ लड़के दुकान के आसपास घूमते नजर आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft of millions in a mobile shop
मोबाइल दूकान में लाखों की चोरी

By

Published : Jul 18, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:46 AM IST

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी स्थित मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए के सामान और नगद चोरी कर ली. दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. दुकान संचालक अमित ने बताया कि देर रात 12:00 बजे के बाद कुछ लड़के दुकान के आसपास घूमते देखे गए जिन्होंने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और कई कीमती सामान मोबाइल, स्पीकर, लैपटॉप सहित हजारों रुपए नगद लेकर फरार हो गए.

कैमरे में कैद चोर

इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है. दुकान संचालक ने बताया की देर रात युवकों की संदिग्ध गतिविधियां उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट हुयी है.

ये भी पढ़ें-रिम्स कोविड वार्ड से तीन तस्वीर हुई वायरल, अंदर नहीं हो रही मरीजों की देखभाल

मालूम हो कि धनबाद जिले में लॉकडाउन के बाद से ही चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. शुक्रवार को एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों को कड़े निर्देश दिए थे. बता दें कि जिले में इन दिनों असामाजिक तत्वों का मनोबल चरम पर है. ऐसे में पुलिस को और सतर्क होने की जरूरत है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details